श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर में गौर हरि और युगल सरकार को पहनाई गई 1.5 लाख की पोशाक

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 12:32 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sree Chaitanya Mahaprabhu Sree Radha Madhav Mandir jalandhar city: कल 18 मार्च, शुक्रवार को श्री गौर पूर्णिमा और होली की मथुरा से लेकर नवद्वीप धाम तक काफी धूम रही। जो श्रद्धालु इन पवित्र स्थलों की यात्रा नहीं कर पाए, वे शास्त्रीय मर्यादाओं और परंपराओं के अनुसार चलने वाले श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में इस उत्सव का आनंद लेने पहुंचे। जिसका लाइव प्रसारण पंजाब केसरी के यू टयूब चैनल कुंडली टीवी पर किया गया। यदि आप इस समारोह को पुन: देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

Gaur Purnima 2022: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर में जो विग्रह हैं उन्हें श्रील भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी द्वारा स्थापित किया गया है। गौर पूर्णिमा के शुभ अवसप पर वैसे तो सभी मंदिरों में गौर हरि और युगल सरकार को नई पोशाक पहनाई जाती है लेकिन श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री राधा माधव के वस्त्रों से लेकर गहनों तक भक्तों में आकर्षण का केंद्र बिंदू थे। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने पंजाब केसरी के एडिटर नरेश कुमार को बताया की महाप्रभु, राधारानी और ठाकुर जी की डिजाइनर पोशाक 1.5 लाख की बनी है। जोकि विशेष कारीगरों के द्वारा बनाई गई है।

मंदिर को डेकोरेट करने के लिए खास फूल मंगवाए गए, साथ ही विशेष एक्सपर्ट भी बुलाए गए। जिन्होंने खास तरह की लाइटिंग और फूलों से मंदिर को सजाया। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग जालंधर (पंजाब) में श्री गौर पूर्णिमा और होली महोत्सव का पर्व बहुत ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मंदिर प्रांगण में मनाया गया। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा, कपिल शर्मा, पुजारी श्रीनिवास, मिंटू कश्यप और विजय सग्गड़ ने  प्रातः 10:00 बजे श्री चैतन्य भागवत का पाठ आरंभ किया, जिसको शाम 4:00 बजे विश्राम दिया गया।

सायंकाल की सभा शाम 5:00 बजे आरंभ हुई, जिसका शुभारंभ हरि नाम संकीर्तन द्वारा किया गया, जिस की शुरुआत प्रधान अमित चड्डा, पुजारी कृष्ण दास, श्रीनिवास, मनोज कौशल, करणवीर, गौर, और यांकिल ने गुरू और वैष्णव वंदना से की। गौर हरि जय गौर हरि कीर्तन करते हुए सभी आनंद में झूम रहे थे। सांय 6:50 पर चैतन्य चरण दास, इंदुपति दास, शुकदेव दास और केशव प्रभु ने पंचगव्य से श्री चैतन्य महाप्रभु जी का प्रकटकालीय अभिषेक किया। अभिषेक के समय आयो कलिपावन हरि गौर सुनाओ नाम हरि हरि बोल और हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन करते हुए नृत्य कर रहे थे। तुलसी परिक्रमा के बाद आज बृज में होरी रे रसिया कीर्तन के साथ फूलों की होली खेली गई।

इस अवसर पर ज्योति शूर, पवन गोयल, रेवती रमन गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड़, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, सनी दुआ, अश्विनी मिंटा, अश्विनी अग्रवाल, डॉ मनीष अग्रवाल, गगन अरोड़ा, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, नवल, अकाश मल्होत्रा, देवेंद्र शर्मा, राजीव सग्गड़, हेमंत थापर, राजन गुप्ता, दिनेश शर्मा, गुरवरिंदर, प्रेम चोपड़ा, मुनीश वर्मा, संजीव खन्ना, गौर, वैभव शर्मा,  लक्की, राजिंदर लूथरा, ललित अरोड़ा, दविंदर भाखड़ी, नरिंदर कालिया, हरि कृष्ण और अन्य शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News