Mata Vaishno Devi: नई दिल्ली-कटड़ा के मध्य चलेंगी स्पैशल रेलगाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 09:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

फिरोजपुर/जैतो (मल्होत्रा, पराशर): सर्दियों की छुट्टियों एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में रेल विभाग माता वैष्णो देवी दरबार जाने वालों के लिए नई दिल्ली से विशेष रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है। 

विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 22, 23, 29 और 30 दिसम्बर को नई दिल्ली स्टेशन से स्पैशल रेलगाड़ियां रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेंगी। वहां से वापसी के लिए 24, 25, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को स्पैशल रेलगाड़ियां सायं 6.30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी। 

इन सभी रेलगाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News