Som Pradosh Vrat 2025: बहुत ही शुभ योग में मनाया जाएगा साल का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानें तिथि और मुहूर्त
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 04:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Som Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता ह, और यह प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत में खासतौर पर भगवान शिव की पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत का पालन करने से व्यक्ति की सभी बाधाएं दूर होती हैं उसके पाप नष्ट होते हैं और उसे सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। 2025 में पहला सोम प्रदोष व्रत बहुत खास रहेगा, ऐसा इस वजह से क्योंकि प्रदोष व्रत सोमवार वाले दिन पड़ रहा है और इसके अलावा इस दिन कुछ खास योग भी बन रहे है। तो चलिए जानते हैं कब रखा जाएगा ये व्रत।
Som Pradosh Vrat Date 2025 सोम प्रदोष व्रत तिथि 2025
पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 26 जनवरी के दिन रात 8 बजकर 54 मिनट पर होगी और अगले दिन 27 जनवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के अनुसार 27 जनवरी को सोम प्रदोष का व्रत रखा जाएगा।
27 जनवरी को सोम प्रदोष व्रत का मुहूर्त- शाम 5 बजकर 56 मिनट से रात 8 बजकर 34 मिनट तक
Som Pradosh fast auspicious yoga सोम प्रदोष व्रत शुभ योग
राहुकाल: सुबह 08:32 से 09:53 तक
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:12 से 12:55 तक
Method of worship of Som Pradosh fast सोम प्रदोष व्रत की पूजा विधि-
व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कार्यों से निवृत्त होकर स्वच्छ जल से स्नान करें।
पूजा स्थल को स्वच्छ करें और वहां दीपक जलाकर वातावरण को शुद्ध करें।
इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार दूध, दही, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें।
भगवान शिव को बेलपत्र विशेष रूप से प्रिय होते हैं। बेलपत्र के तीन पत्तों का समूह भगवान शिव पर अर्पित करें। बेलपत्र अर्पित करते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
अंत में भगवान शिव की आरती के साथ पूजा का समापन करें और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगें।