Solar Eclipse 2023: 20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, मिथुन राशि वाले रिलेशनशिप और धन को लेकर बरतें सावधानी

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya Grahan 2023: आज बात करेंगे 2023 के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में। 20 अप्रैल के दिन भारतीय समय तिथि के अनुसार सुबह 7 बजकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक सूर्य ग्रहण की अवस्था में रहेंगे। हालांकि ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। ऑस्ट्रेलिया में चंद्रमा पूरी तरह सूर्य को ढक लेंगे लेकिन इसका असर भारत में नहीं देखने को मिलेगा लेकिन इसका असर कुंडली पर जरूर नजर आएगा। यदि उस समय किसी बच्चे का जन्म हो रहा है या कोई महिला गर्भावस्था में है, उनको इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। जब सूर्य को ग्रहण लग रहा है उस समय शनि वक्र अवस्था में नहीं हैं। यदि शनि वक्र अस्वथा में हो और सूर्य को ग्रहण लग जाए तो बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ग्रहण का प्रभाव कम से कम 45 दिनों तक रहता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव से गोचर करेंगे। वैसे ये गोचर शुभ माना जाता है लेकिन ये अब ग्रहण के प्रभाव में आ गए हैं तो ग्यारहवें भाव से संबंधित जो फल हैं उनकी हानि हो सकती है। ग्याहरवां भाव आय का भाव, प्रमोशन का भाव होता है। यहां पर आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आपका रिश्ता होने वाला है तो उसमें भी अड़चन का सामना करना पड़ेगा। सूर्य आपकी कुंडली में तीसरे भाव के स्वामी बनते हैं। तीसरा भाव साहस का भाव है। हो सकता है कि इन दिनों में आप थोड़ा कंफ्यूज रहें। किसी की मदद ले सकते हैं। छोटे भाई की सेहत का खास ध्यान रखें।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News