दिल्ली के 11 तीर्थ स्थलों की मिट्टी राम मंदिर के लिए भेजी

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 12:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नागपुर/दिल्ली (प.स.): 5 अगस्त को राम मंदिर के होने वाले भूमि पूजन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस. एस.) मुख्यालय से मिट्टी अयोध्या भेजी गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विदर्भ प्रांत प्रमुख गोविंद शिंदे ने बताया कि नागपुर के पास रामटेक में एक मंदिर की मिट्टी और पांच नदियों के संगम का पानी भी आगामी समारोह के लिए भेजा गया है। 

PunjabKesari Ram mandir

मिट्टी और पानी कोरियर से अयोध्या भेजा गया।  वहीं दिल्ली के 11 प्राचीन तीर्थस्थलों की मिट्टी को विहिप ने एक कलश में भरकर अयोध्या के लिए रवाना किया।  इसमें दिल्ली के सिद्धपीठ कालकाजी, पुराना काला स्थित प्राचीन पांडवकालीन भैरों मंदिर, गुरुद्वारा शीशगंज, चांदनी चौक में स्थित दिगम्बर जैन लाल मंदिर, कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, शिव नवग्रह मंदिर, बंगला साहिब, प्राचीन काली मंदिर, लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर, भगवान वाल्मीकि मंदिर और बदरी भगत झंडेवालान मंदिर की मिट्टी को कलश में रखा गया है। 

PunjabKesari Ram mandir


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News