Smile please: जीवन में श्रेष्ठ बनने के लिए जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anmol Vachan: एक पत्थर लेकर कुत्ते-बिल्ली को मारो तो वे भाग जाएंगे। ऐसा ही एक पत्थर घुमा कर मधुमक्खियों को मारो, फिर देखो वे तुम्हारा क्या हाल कर देंगी। मधुमक्खियां इक्कठी थीं और जानवर अकेले इसीलिए तो कहते हैं एकता में शक्ति है, बल है।    

PunjabKesari Smile please
           
बिका हुआ पत्रकार, डरा हुआ विपक्ष और मुर्दा आवाम ये तीनों ही लोकतंत्र के लिए घातक हैं। पुल लोगों को जोड़ता है और दीवार लोगों को तोड़ती है, उन्हें बांटना सिखाती है। यदि जीवन में श्रेष्ठ बनना चाहते हो तो लोगों को जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं।

कभी अपनी हार मत मानिए क्या पता तुम्हारी आखिरी कोशिश आपको शिखर तक पहुंचा दे।

PunjabKesari Smile please

छोड़ देते हो भोजन क्योंकि उसमें एक बाल होता है। खा जाते हो मुर्गी का अंडा जिसमें उसका लाल होता है। लाश को हाथ लगाते हो तो नहाते हो और बेजुबान का मांस सब्जी बनाकर खाते हो।   (डा. अब्दुल कलाम)

PunjabKesari Smile please
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News