Slogan of Bajrang Bali Ki Jai: ब्रिटेन में सैन्य अभ्यास में लगा ‘बजरंग बली की जय’ का नारा
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 10:24 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_5image_10_21_262810816bhajrangbaliji.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लंदन (इंट): कर्नाटक चुनाव में ‘बजरंग बली की जय’ के नारे कई रैलियों में सुने गए। भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन को बजरंग बली से जोड़ते हुए कई हमले बोले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कई रैलियों में कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया। दूसरी ओर अब बजरंग बली के नारे भारत ही नहीं ब्रिटेन में भी सुनने को मिले।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
ब्रिटेन के सैलिसबरी मैदान में आयोजित भारत-ब्रिटेन संयुक्त-सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर’ में ये नारे सुनाई दिए। अजेय वॉरियर-23 के 7वें संस्करण में भारतीय सेना के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के साथ ‘बजरंग बली की जय’ का नारा भी लगाया। सेना के जवान हाथों में बंदूकें लेकर जोर-जोर से ये नारे लगाते दिखे।
यू.के. और भारतीय सैनिकों के बीच अभ्यास का उद्देश्य सैन्य संबंधों को बढ़ाने के साथ एक-दूसरे की युद्ध की तकनीकों को सीखना है। दोनों देश के जवान एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन, सौहार्द और दोस्ती को बढ़ावा देना है। यह अभ्यास भारतीय सेना और ब्रिटिश सेना के बीच रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस सैन्य अभ्यास में बटालियन लैवल के साथ कंपनी लैवल के सैन्य अधिकारी भी भाग लेते हैं। इसका मुख्य फोकस स्किल डिवैल्पमैंट होता है। इसमें दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे के सैन्य अनुभव भी सांझा करेंगे और तकनीकी अभ्यास भी करेंगे।