स्कंद षष्ठी- आज पूरी होगी हर मुराद बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 12:39 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शुक्रवार, 8 जून को जेष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस रोज़ देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय यानि भगवान स्कंद की विशेष पूजा किए जाने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार स्कंद षष्ठी के दिन पूजन करने से च्यवन ऋषि को आंखों की रोशनी मिली थी। ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है भगवान स्कंद के आशीर्वाद से प्रियव्रत का मृत बालक जीवित हो गया था। पुराणों के अनुसार संतान के अच्छे स्वास्थ के लिए इस दिन हर माता को कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए। जो महिला मां बनने की इच्छुक हो उसे आज के दिन भगवान कार्तिकेय की विधि-विधान से पूजा और उपाय करने चाहिए। इसके अलावा अपनी हर मुराद पूरी करने के लिए करें ये काम-

PunjabKesari skanda sashti 2019

स्कंद षष्ठी : करें खिलौने का ये उपाय, जल्द ही भर जाएगी सूनी गोद (VIDEO)

रोगों से छुटकारा पाने के लिए भगवान कार्तिकेय को शहद का भोग लगाकर खाएं।

कामयाबी पाने के लिए भगवान कार्तिकेय पर आम का रस अर्पित करें। 

वाद-विवाद से बचने के लिए भगवान कार्तिकेय पर 6 हल्दी की गांठें अर्पित करें। 

किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए भगवान कार्तिकेय पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।

भगवान कार्तिकेय पर चढ़ा सिक्का पर्स में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती।

PunjabKesari skanda sashti 2019

प्रोफेशन में मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए पीतल के लोटे से कार्तिकेय पर जल अर्पित करें।

एजुकेशन में सक्सेस प्राप्त करने के लिए अपनी किसी भी नोटबुक पर पीले स्केच पेन से “ह्रीं” लिखें। 

बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए वर्कप्लेस की तिजोरी पर हल्दी से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। 

परिवार में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए घर के बीचोंबीच कर्पूर से पीली सरसों जलाकर धूप करें।  

लव लाइफ में सफलता प्राप्त करने के लिए कागज़ पर केसर से "प्रेम" लिखकर भगवान कार्तिकेय पर चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में चल रही समस्याएं समाप्त करने के लिए भगवान कार्तिकेय पर चढ़ा कोई खिलौना किसी गरीब बच्चे को तोहफे में दें। 

PunjabKesari skanda sashti 2019
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News