Sindoor Rules: सदा सुहागन बने रहने के लिए महिलाएं सिंदूर लगाते समय रखें इस बात का ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 01:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sindoor Rules: हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं का मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र धारण करना बहुत ही जरुरी समझा जाता है। इन सब के बिना एक सुहागिन महिला हमेशा अधूरी मानी जाती है। सुहागिन महिलाएं जिस स्थान पर सिंदूर लगाती हैं, उस स्थान को मांग कहते हैं। यह जगह ठीक माथे के ऊपर वाला भाग होता है। मान्यताओं के अनुसार जो भी महिला सिंदूर लगाती है उसे हमेशा सदा सुहागन का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पति की आयु भी लंबी होती है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार बता दें कि सिंदूर लगाते समय कुछ नियमों का बेहद ध्यान रखना चाहिए ताकि उनका जीवन हमेशा खुशहाल बना रहे।

PunjabKesari Sindoor Rules

Do not apply vermilion from a broken box टूटी डिब्बी से न लगाएं सिंदूर  
शास्त्रों के अनुसार कभी भी ऐसी डिब्बी से सिंदूर नहीं लगाना चाहिए जो टूटी हुई हो। अगर कोई महिला ऐसा करती है तो उसको जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि वो डिब्बी थोड़ी सी भी खंडित नहीं होनी चाहिए।

Do not share vermillion from your vermilion box अपने सिंदूरदानी से सिंदूर न करें शेयर
सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है। इस वजह से इस बात का हर विवाहित महिला ध्यान रखें कि वो अपनी डिब्बी सिंदूर किसी के साथ शेयर न करें।

PunjabKesari Sindoor Rules

Do not apply vermilion towards south direction दक्षिण दिशा की तरफ न लगाएं सिंदूर
शास्त्रों के अनुसार सिंदूर लगाते समय दिशा को ध्यान में रखना भी बेहद जरुरी माना जाता है।  दक्षिण दिशा की तरफ मुख कर के सिंदूर लगाने की मनाही होती है। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

PunjabKesari Sindoor Rules

Do not hide vermillion in hair बालों में न छुपाएं सिंदूर
ऐसा देखने में आता है कि कुछ महिलाएं सिंदूर लगाने के बाद अपने बालों से उसे ढक लेती हैं। मान्यताओं और किंवदंतियों के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है। अगर कोई महिला ऐसा करती है तो पति की मान-प्रतिष्ठा में कमी देखने को मिलती है।

PunjabKesari Sindoor Rules


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News