Signs of a Haunted House: इन संकेतों से पता करें, कहीं आपके घर में तो नहीं है आत्माओं का साया !

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How to know the abode of ghost कैसे पता करें भूत का वास: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु उपरांत तक सारी बातें लिखी गई हैं। किसी भी व्यक्ति की मौत से पहले और बाद में मिलने वाले संकेतों को इस पुराण में विस्तार से बताया गया है। अगर कहीं न कहीं आप भी भूत-प्रेत में विश्वास करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कई बार घर में कुछ ऐसे संकेत देखने को मिलते हैं, जिनकी वजह से हमे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन आश्चर्यजनक संकेतों का पता करना मुश्किल हो जाता है। आज इस लेख में बताएंगे कि आपके घर किसी बुरी शक्ति का अथवा प्रेत-आत्मा का साया है, तो उसे कैसे पता किया जा सकता है ?

PunjabKesari How to know the abode of ghost

How spirits communicate with us किस तरह करती हैं आत्माएं जीवित व्यक्ति से संपर्क
परफ्यूम लगाने का शौक तो लगभग हर किसी को होता है। अगर इत्र या परफ्यूम लगाने के बाद आपको किसी तरह की अलग खुशबू आने लगती है तो इसका मतलब यह है की आपके आस-पास से कोई आत्मा गुजरी है।

PunjabKesari How to know the abode of ghost

घर के दरवाजे अगर बार-बार जोर के झटके से बंद होते हैं तो तुरंत सावधान हो जाएं। इस संकेत का मतलब है कि आपके घर में किसी बुरी शक्ति का साया है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari How to know the abode of ghost

गरुड़ पुराण में श्री कृष्ण कहते हैं, भूत-प्रेत वायु रूप में होते हैं। इस वजह से वो मनुष्य को दिखाई नहीं देते। वायु रूप में ही वो अपने परिजन के शरीर में प्रवेश करके उन्हें बुरे-बुरे सपने दिखाते हैं।

अगर आपको भी सोते समय सपने में घोड़ा, हाथी या बैल जैसे आक्रामक जानवर दिखाई दें तो समझ जाएं, आपके घर में बुरी शक्तियों का वास है।

कहा जाता है कि पालतू जानवरों को आत्माएं दिखाई देती हैं। आपके घर में भी अगर पालतू जानवर बार-बार भौंकता या फिर डरता है, इसका मतलब आपके गृह में प्रेतों का वास है।

सोकर उठने के बाद व्यक्ति खुद को बिस्तर पर विपरीत परिस्थिति में देखता है तो उसे तुरंत समझ जाना चाहिए कि ये सब बुरी शक्तियों के प्रभाव से हो रहा है।

घर में अचानक से चीज गायब होकर बार-बार दिखाई देने लगे, इसका मतलब वे वस्तु आपके आसपास रह रहे प्रेत की पसंदीदा हो सकती हैं।

कई बार आस-पास कोई नहीं होता, फिर भी किसी की परछाई दिखती है तो हो सकता है वो कोई आत्मा हो। अगर ऐसा बार-बार होता है तो सावधान हो जाएं।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News