Shyam Baba Jayanti: आज मनाया जाएगा श्याम बाबा का जन्मदिन, नहीं होगें VIP दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shyam Baba Jayanti: बाबा श्याम के जन्मोत्सव को लेकर खाटू नगरी श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो उठी है। देशभर से आए लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और इस दौरान VIP दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, ताकि हर भक्त को समान रूप से दर्शन का अवसर मिल सके।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए खाटू शहर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान मुख्य बाजारों और मंदिर के आसपास वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यात्रियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं। जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

इसके अलावा, मंदिर परिसर में चिकित्सा सुविधाएं, पानी के स्टॉल और श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे सहयोग बनाए रखें और किसी भी अफवाह या अव्यवस्था से बचें। बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर साल भव्य रूप से मनाया जाता है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व संख्या को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। पूरा खाटू क्षेत्र भक्ति और जयकारों से गूंज उठा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News