आपकी कुंडली में मौजूद शुक्र ग्रह को मजबूत बनाएंगे ये खास उपाय

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 03:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत और काम वासना का कारक माना जाता है। इसके साथ ही शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है। कहते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह प्रबल होता है, उनके व्यक्तित्व को शुक्र आकर्षक बनाता है। ऐसे में अगर जातक कला क्षेत्र से जुड़ा होता है तो वह उस क्षेत्र में सफलता हासिल करता है। इसके विपरीत यदि कुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ होता है तो उससे जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके कारण व्यक्ति का जीवन खराब होना शुरू हो जाता है। आज हम आपको इस खास ग्रह को मजबूत बनाने के लिए कुछ खास ही उपायों के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप अपना शुक्र ग्रह मजबूत कर सकते हैं। 
PunjabKesari
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विधिनुसार अपने घर में शुक्र यंत्र की स्थापना करें। 

शुक्र बीज मंत्र "ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" का 108 बार उच्चारण करें।

हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी जी की पूजा व व्रत करें।  
PunjabKesari
इस दिन चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें। हो सके तो कपड़े भी इसी रंग के ही पहनें।

इस दिन व्रत करना बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन जो लेग व्रत नहीं कर सकते वे श्री सूक्त का पाठ जरूर करें।
PunjabKesari
शुक्रवार के दिन दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Related News