Shri Swaminarayan Mandir: आबूधाबी में हिंदू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 07:31 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_07_31_151086078shriswaminarayanmandir..jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अबोहर (स.ह.): बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण संस्था द्वारा आबूधाबी में हजारों वर्ग फुट पत्थरों की नक्काशी कर विकसित किए गए हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव सम्पन्न हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व संस्था के मुखिया महंत स्वामी जी महाराज ने किया, जबकि अन्य वरिष्ठ संतों में ईश्वर चरण स्वामी, त्याग वल्लभ स्वामी, डाक्टर स्वामी, भक्ति प्रिय स्वामी, आनंद स्वरूप स्वामी, घनश्यामचरण स्वामी, विवेकसागर स्वामी भी शामिल हुए। महंत स्वामी जी महाराज ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात के शासकों की उदारता के कारण ही संभव हुआ है।