Shree Ram Janmabhoomi Mandir: अयोध्या में गणतंत्र दिवस से बसंत पंचमी तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी): उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को दावा किया कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से बसंत पंचमी (तीन फरवरी) के बीच एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार रामनगरी ने इस बार एक नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। 26 जनवरी से बसंत पंचमी यानी तीन फरवरी तक अयोध्या में एक करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसे श्रद्धालुओं का बसंत माना जा रहा है।
बयान के मुताबिक चौकस प्रशासनिक व्यवस्था के बीच अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु भगवान राम के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी जयकारे लगा रहे हैं। सोमवार को बसंत पंचमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या में सरयू नदी में डुबकी लगाई और रामलला के दर्शन किए। बसंत पंचमी पर राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला को नए पीले वस्त्र पहनाए गए।