Shri Ram Mandir:  पूर्व स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने 50 हजार दीए बांटकर 22 को दीवाली मनाने का किया आह्वान

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 10:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नंगल (सैनी): पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नंगल में 50 हजार दीए बांटकर इस दिन को दीवाली की तरह मनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राणा के.पी. सिंह ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री राम लला विराजमान होने जा रहे हैं। 

उन्होंने इस दिन के लिए समूह देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व भर में जहां भी भारतीय बसे हैं, इस दिन अपने घरों में दीपमाला करें जिसको लेकर आज नंगल कांग्रेस कार्यालय और नंगल में निकाली शोभायात्रा में 50 हजार दीए भी बांटे गए ताकि लोग इन दीयों को जलाकर 22 जनवरी की दीपावली की तरह मनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News