Shri Kedarnath Dham: 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

उखीमठ (वार्ता): उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 10 मई को प्रात: सात बजे खुलेंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के.टी.सी.) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि आज शिवरात्रि के अवसर पर बी.के.टी.सी. अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आचार्य और वेदपाठियों ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पंचांग गणना पश्चात श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इस दौरान श्री ओंकारेश्वर मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News