Shri Kartarpur Sahib: गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए बनाए दर्शन स्थल से हटाई दूरबीन, श्रद्धालुओं में रोष
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 07:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर (विनोद): भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए बना करतारपुर कोरीडोर इस समय पूरे विश्व में अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए है। परंतु भारत सरकार की पासपोर्ट तथा पाकिस्तान की 20 डालर फीस की शर्त के कारण कई श्रद्धालु पाकिस्तान जाने की बजाय सीमा पर स्थित एक दर्शन स्थल पर लगी दूरबीन से दर्शन करते हैं। अब कुछ समय से दूरबीन को दर्शन स्थल से हटा दिए जाने के कारण आने वाले श्रद्धालुओं में निराशा व गुस्सा पाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं ने मांग की है कि सरकार तुरंत दोनों दूरबीनें यहां स्थापित करे। वहीं भारत सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान सरकार से बात कर भारत-पाकिस्तान सीमा से लेकर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब तक की सारी जमीन की सफाई करवाए तथा सरकंडे आदि साफ करवाए। यदि पाकिस्तान सरकार यह काम नहीं करती तो उससे बात कर स्वयं भारत सरकार यह सफाई करवाए जिससे लोगों को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने में आसानी होगी।