श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला और मुरम्मत किया जाए: प्रधान
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 07:10 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (वार्ता) : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी के रत्न भंडार को खोलने और मुरम्मत करने की मांग की है।
प्रधान ने त्रिमूर्ति के दर्शन के लिए श्रीमंदिर का दौरा करने के बाद सदाशिब केंद्रीय संस्कृत संस्थान के नवीनीकरण की नींव रखने के लिए आयोजित समारोह के अवसर पर कहा कि श्रीजगन्नाथ के रत्न भंडार में देवताओं के आभूषणों की गिनती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्रीमंदिर में नटमंडप की मुरम्मत समय पर पूरी होनी चाहिए।