Shri Guru Ramdas Ji Prakash Parv: श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव पर श्री हरिमंदिर साहिब में संगत हुई नतमस्तक

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरुपर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब में बड़ी संख्या में संगत ने नतमस्तक होकर श्रद्धा का प्रकटावा किया। इस दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी, एडीशनल हैड ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह सहित पंथ की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब व गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में सुंदर जलौ सजाए गए, जो संगत के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए, जिसके उपरांत पंथ प्रसिद्ध रागी, ढाडी और कविशरी जत्थों ने संगत को इतिहास से जोड़ा। 

इस दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने संबोधित करते हुए संगत को चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रामदास जी का जीवन पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने संगत को गुरु साहिब जी के उपदेशों पर चलने की प्रेरणा देते हुए बाणी और बाणे के धारणी होने की अपील की। 

इस अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी सुल्तान सिंह, ज्ञानी बलविन्द्र सिंह, ज्ञानी गुरमिन्द्र सिंह, ज्ञानी बलजीत सिंह, ज्ञानी राजदीप सिंह, शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई राजिन्द्र सिंह मेहता, भगवंत सिंह सिलका, गुरमीत सिंह बूह, हरजाप सिंह सुल्तानविंड, कौर सिंह, गुरबचन सिंह कर्मूवाला, खुशविंद्र सिंह भाटिया, भाई अजायब सिंह अभ्यासी आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News