Shri Badrinath Dham: आज खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 10:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्री बद्रीनाथ धाम (वार्ता): उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार यानी 12 मई को प्रात: 6 बजे ग्रीष्मकालीन दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।  इससे पूर्व राज्य के अन्य 3 धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री के कपाट गत शुक्रवार (अक्षय तृतीया) 10 मई को खुल चुके हैं। 

Sun Transit 2024: 14 मई को सूर्य करेंगे वृष राशि में प्रवेश, इन 04 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

आज का पंचांग- 12 मई, 2024

आज का राशिफल 12 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (12th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 12 मई-  दीवाना बना दीजिये, एक बार देख लीजिये

Ganga Saptami: कई शुभ योगों में पड़ रही गंगा सप्तमी, शुभ फलों की प्राप्ति के लिए जानें किस योग में करें पूजा 

बद्रीनाथ के कपाट खोलने की श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के.टी.सी.) द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। इसके लिए मंदिर को श्री बद्रीनाथ पुष्प सेवा समिति, ऋषिकेश के सहयोग से  पुष्पों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। रात्रि तक मंदिर को सजाने का कार्य चलता रहेगा। इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं और यह क्रम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News