बसंत पंचमी के मौके पर बावा लाल दयाल मंदिर में श्री अभिजय चोपड़ा ने अदा की झंडे की रस्म

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 11:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (पांडे): श्री बावा लाल दयाल मंदिर प्रताप बाग की प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रीश्री 1008 महंत राम सुन्दर दास ध्यानपुर धाम, महंत छोटन दास जालंधर के नेतृत्व में 50वां बसंत पंचमी का त्यौहार प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान मुख्यातिथि पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा ने मंदिर में दर्शन करने के उपरांत झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की।  
PunjabKesari,Vasant Panchami, Basant Panchami 2020, Vasant Panchami 2020, Shri Abhijay Chopra,  Bawa Lal Dayal Temple, बावा लाल दयाल मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in india
श्री चोपड़ा ने मंदिर कमेटी द्वारा लंगर पत्तल पर वितरित करने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रबंधकों की सराहना की। इससे पहले 4 दिवसीय चले कार्यक्रम में हवन यज्ञ करवाया गया और फिर श्री राम चरित मानस के पाठ का भोग डाला गया। इसके बाद स्त्री सत्संग सभा द्वारा संकीर्तन किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से मंदिर के चेयरमैन पूर्व पार्षद दिनेश ढल्ल, अनिल ढल्ल, बॉबी ढल्ल, नवदीप मदान नैडी, नरिन्द्र पहलवान, पुनीत वढेरा, अमन भंडारी, कैलाश ठुकराल, अवतार सिंह, कर्ण कोछड़, सुभाष ठक्कर, मुकेश जैन, रोहित ढल्ल, मंगल दास, पंकज शर्मा, राजू, ब्रह्मचारी, संदीप शर्मा, शालू जैन, बॉबी हांडा, रिंकू हांडा, जोगिन्द्र शर्मा, पार्थ ढल्ल, युग ढल्ल, सात्विक मदान, सबर ढल्ल, अभि ढल्ल, दीपक मदान, ऋषि मदान, गुरजोत सिंह, लवजोत सिंह, रिंकू अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, सोनू कुमार, पंकज ढल्ल, काका कुमार, राजन, गौरव ढल्ल, लक्ष्य, माधव, रुद्रा, अजय कुमार खत्री, अमित जग्गी, सुमित महाजन, ध्रुव गुप्ता, प्रणव खुराना, रमन पटवारी, राहुल मुरगई, सुखजिन्द्र सिंह, सोनू सहोता, वरुण जैन, सागर सहोता, साहिल सहोता, रोहित गुप्ता, गौरव ठाकुर, पंण्डित राघवेन्द्र, पं. संजू, पं. नन्द किशोर, पं. सुमित, पं. मेहता मौजूद थे। 
PunjabKesari,Vasant Panchami, Basant Panchami 2020, Vasant Panchami 2020, Shri Abhijay Chopra,  Bawa Lal Dayal Temple, बावा लाल दयाल मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in india
पत्तलों में वितरित किया प्रसाद :मंदिर कमेटी के चेयरमैन पूर्व पार्षद दिनेश ढल्ल तथा डा. नवदीप मदान नैडी ने बताया कि पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पत्तल में लोगों को लंगर वितरित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि शहर में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News