Shiva Idol Vastu Direction: घर में शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं तो जानें कौन-सी दिशा है सबसे शुभ
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 10:29 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shiva Idol Vastu Direction: भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग को घर में स्थापित करना न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि भी लाता है। लेकिन केवल स्थापना करना ही काफी नहीं है, सही दिशा और वास्तु नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी है। इससे शिवलिंग की ऊर्जा घर में पूरी तरह से प्रभावी होती है और परिवार के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। यदि आप घर में शिवलिंग ला रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सी दिशा और कौन-से नियम इसे अधिक शुभ बनाते हैं।

शिवलिंग की शुभ दिशा
उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण)
शिवलिंग की स्थापना के लिए सबसे उत्तम स्थान उत्तर-पूर्व दिशा माना जाता है। यह दिशा ईश्वर की ऊर्जा और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक होती है।
पूर्व या उत्तर दिशा
यदि उत्तर-पूर्व दिशा संभव न हो, तो आप पूर्व या उत्तर दिशा में भी शिवलिंग स्थापित कर सकते हैं। यह मानसिक शांति और सकारात्मक वातावरण के लिए लाभकारी है।

शिवलिंग स्थापना का समय और तैयारी
शिवलिंग की स्थापना के लिए सोमवार या कोई शुभ दिन चुना जाता है।
फिर स्थापना से पहले स्थान को साफ-सुथरा रखें और हल्का पवित्र जल छिड़कें।
घर के अन्य देवताओं के स्थान के अनुसार भी ध्यान दें, ताकि ऊर्जा प्रवाह में बाधा न आए।
शिवलिंग को स्थापित करने के नियम
घर में शिवलिंग स्थापित करते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष बातें ध्यान में रखनी चाहिए। सबसे पहले, शिवलिंग को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है। शिवलिंग के नीचे हमेशा योनि या आधार भाग होना चाहिए, जिससे शक्ति का प्रवाह सही तरीके से हो। साथ ही, यदि शिवलिंग में जलधारी है, तो उसका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। रोज सुबह शिवलिंग पर गंगाजल, दूध और बेलपत्र अर्पित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण शुद्ध रहता है।

