Shimla Bantony Castle: शिमला में स्थित है 140 वर्ष पुराना ऐतिहासिक बैंटनी कैसल, जानें इसके पीछे का इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shimla Bantony Castle: शिमला शहर के बीचों-बीच स्थित 140 वर्ष पुराने भवन बैंटनी कैसल का हिमाचल प्रदेश सरकार ने जीर्णोद्धार कर दिया है। जीणोद्धार के उपरांत अब इस भवन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, हिमाचल में सेब के जनक कहे जाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यानंद स्टोक्स व हिमाचल निर्माता डॉ. वाई.एस. परमार की दीर्घाएं स्थापित की गई हैं। इस भवन में एक संग्रहालय भी है, जिसमें ब्रिटिश शासन काल की गई वस्तुएं रखी हैं। यह भवन कालीबाड़ी मंदिर और इवनिंग कॉलेज के बीच स्थित है।

PunjabKesari Shimla Bantony Castle

इस भवन का बहुत ही पुराना इतिहास रहा है। बैंटनी कैसल अपने सुंदर दृश्यों, ऐतिहासिक महत्व और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। पहले शिमला में स्थित ग्रांड होटल गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक का आवास स्थान था। इस बैंटनी कैसल का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है। यह सिरमौर के राजा का आवास स्थान भी था और इसे 19वीं शताब्दी के अंत में बनाया गया था। इस भवन के निर्माण से पहले इस एस्टेट में केवल एक कॉटेज थी, जो कैप्टन ए. गार्डन की थी।

PunjabKesari Shimla Bantony Castle

बाद में वर्ष 1880 में भवन का निर्माण किया गया और यह सिरमौर के महाराजा का गर्मियों का निवास स्थान बन गया। इस कैसल का डिजाइन टी.ई.जी. कपूर द्वारा बनाया गया था। पहले विश्व युद्ध के समय महाराजा सिरमौर ने इस भवन को सेना के लिए अस्थायी कार्यालय के लिए भारत सरकार को सौंप दिया था। इसे बाद में शिमला के एक कारोबारी को बेचा गया। आजादी के बाद लाहौर स्थित ‘द ट्रिब्यून’ अखबार के कार्यालय को इस भवन में स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद यह कैसल हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का कार्यालय बना रहा। 2017 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस संपत्ति को अपने अधीन ले लिया और ऐतिहासिक व वास्तुकला से समृद्ध इस धरोहर भवन का जीर्णोद्धार किया गया।   

PunjabKesari Shimla Bantony Castle

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News