Shardiya Navratri Day 7th: मां कालरात्रि के मंत्रों में छुपा है किस्मत बदलने का राज, आप भी करें जाप
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Navratri Day 7th: नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है, जो देवी दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं। मां कालरात्रि का रूप अत्यंत भयंकर और रौद्र है लेकिन वह अपने भक्तों के लिए हमेशा शुभकारी होती हैं। वह काल यानी समय और मृत्यु को भी नियंत्रित करने वाली हैं और इसीलिए उनकी उपासना से जीवन में आने वाले सभी भय, संकट, रोग और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से मां कालरात्रि की पूजा और मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति के किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं, उसे हर तरह के अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है, और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
Powerful Mantras of Goddess Kaalratri मां कालरात्रि के शक्तिशाली मंत्र
ॐ देवी कालरात्र्यै नमः॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्यै महामायायै स्वाहा।
ॐ क्रीं क्रीं क्रीं ह्रुं ह्रुं ह्रीं ह्रीं दक्षिणकालिके स्वाहा॥
श्मशान भैरवि नररुधिरास्थि वसाभक्षिणि सिद्धिं मे देहि मम मनोरथान् पूरय हुं फट् स्वाहा॥
ॐ त्रिपुरायै विद्महे महाभैरव्यै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्॥
ह्लीं बगलामुखी विद्महे दुष्टस्तंभनी धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्॥
ऐं स्त्रीं ॐ ऐं ह्रीं फट् स्वाहा॥
ॐ धूमावत्यै विद्महे संहारिण्यै धीमहि तन्नो धूमा प्रचोदयात्॥
ॐ शुक्रप्रियायै विद्महे श्रीकामेश्वर्यै धीमहि तन्नः श्यामा प्रचोदयात्॥
Benefits of Chanting Mantras मंत्र जाप के लाभ
चूंकि मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं इसलिए उनके मंत्रों का जाप करने से भक्तों के सभी प्रकार के डर और अज्ञात भय दूर होते हैं।
यह मंत्र शत्रुओं और विरोधियों पर विजय प्राप्त करने में सहायता करते हैं।
मां कालरात्रि सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों, भूत-प्रेत बाधाओं और तंत्र-मंत्र के प्रभावों का नाश करती हैं।
इनकी पूजा से शनि ग्रह से संबंधित दोष भी शांत होते हैं।
यह देवी अपने भक्तों को साहस, धैर्य और मानसिक शक्ति प्रदान करती हैं, जिससे वे जीवन की हर चुनौती का सामना कर सकें।
इस दिन पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां कालरात्रि की पूजा और इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने से आपका जीवन अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ता है और आप भयमुक्त होकर सफलता की ओर अग्रसर होते हैं।