Senator Varun Ghosh: भगवद्गीता के नाम पर शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर बने वरुण
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेलबर्न (एजैंसी) : भारतीय मूल के बैरिस्टर वरुण घोष भगवद्गीता के नाम पर पद की शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर बन गए हैं। लेबर पार्टी के घोष (38) मंगलवार को सीनेटर बने। पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से पैट्रिक डोडसन के पद छोड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। विदेश मंत्री और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर पेनी वोंग ने कहा, ‘पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हमारे सबसे नए सीनेटर वरुण घोष का स्वागत है। सीनेटर घोष भगवद्गीता के नाम पर शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर हैं।’
वोंग ने मंगलवार को कहा, ‘मैं अक्सर कहती हूं, जब आप किसी चीज में प्रथम होते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप अंतिम न हों। मैं जानती हूं कि सीनेटर घोष अपने समुदाय और पश्चिम आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए एक मजबूत आवाज बनेंगे। सीनेट में लेबर पार्टी की टीम में आपकी मौजूदगी शानदार है।’