Seetha Amman Mandir: श्रीलंका में सीता अम्मन मंदिर का अयोध्या के पवित्र सरयू जल से कुंभाभिषेकम हुआ

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 07:13 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कैंडी (एजैंसियां): भारत, नेपाल व श्रीलंका के हजारों भक्तों ने रविवार को श्रीलंका के जिला नुवारा एलिया में सीता अम्मन मंदिर में कुंभाभिषेकम में भाग लिया। कुंभाभिषेकम में घड़े (कुंभ) में लाए गए पवित्र जल का मंदिर में छिड़काव (अभिषेकम) किया जाता है।

इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग फाऊंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर, श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा के साथ उन शीर्ष गण्यमान्य व्यक्तियों में शामिल थे जो अयोध्या से लाए गए पवित्र सरयू जल से अभिषेक समारोह के साक्षी बने। उच्चायुक्त झा ने शुक्रवार को कोलंबो के मयूरपति श्री भद्रकाली अम्मन कोविल मंदिर से सीता अम्मन मंदिर तक सरयू जल ले जाने वाली रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। 

सीता अम्मन मंदिर महाकाव्य रामायण में अशोक वाटिका के उस स्थान का प्रतीक माना जाता है जहां देवी सीता को रावण ने बंदी बनाकर रखा था। समारोह की पवित्रता को बढ़ाते हुए पवित्र शहर अयोध्या से सरयू नदी के जल से भरे 5 प्रतिष्ठित कलशों को समारोहपूर्वक लाया गया, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक पवित्रता से भर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News