Sawan Upay 2025: 11 जुलाई से करें सावन के ये उपाय, शिव कृपा से बढ़ेगी समृद्धि

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Upay 2025: 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक रहने वाला है इस बार सावन का महीना। श्रावण वर्ड का मतलब क्या है ? श्रावण वर्ड का मतलब है श्रवण करना और सुनना। तो श्रावण मास में यह कहा जाता है कि आप जैसे जुबान एक है, कान दो है  जितना बोलते हैं उससे डबल सुनना शुरू करिए। श्रावण मास में कथा सुनिए, श्रावण मास में महात्म सुनिए। श्रावण मास में के सिद्ध लोगों की संत-पुरुषों के वचन सुनिए ताकि आपकी मेंटल कंडीशनिंग बेटर हो। श्रावण नक्षत्र से भी सावन का महीना जोड़ा जाता है। सावन की पूर्णिमा आती है जो इस बार 10 अगस्त के करीब आएगी, जिस दिन रक्षाबंधन होता है उस दिन आकाश में श्रवण नक्षत्र जो है यह पूरी तरह से विज़िबल होता है और यही नहीं श्रवण मास कर्क राशि से जुड़ा हुआ महीना है। कर्क राशि चंद्रमा की राशि और चंद्रमा के इष्ट कौन है ? भगवान शिव। तो हर एंगल से जिधर से भी जाएंगे हमें भगवान शिव ही मिलेंगे। श्रावण मास भगवान शिव की कृपा पाने का अभूतपूर्व महीना है। यूं तो सावन का सारा महीना ही बड़ा ही जबरदस्त बड़ा ही एनर्जी से भरपूर होता है। सारे के सारे जो सावन के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना भगवान शिव की पूजा करना इससे जुड़े हुए हैं। लेकिन फिर भी सावन के जो सोमवार हैं इनका बड़ा विशेष महत्व है लेकिन सावन माह की जो शुरुआत के साथ चातुर्मास की भी शुरुआत होती है, 5 नवंबर तक चातुर्मास चलेगा। सावन के सोमवार के अलावा सावन के मंगलवार भी बड़े विशेष होते हैं क्योंकि सावन के मंगलवार को महिलाएं मंगला गौरी पूजन करती हैं और मंगला गौरी व्रत रखती हैं। इसके अलावा प्रदोष व्रत यह सावन का प्रदोष व्रत यह बड़ा विशेष होता है। सावन में नाग पंचमी भी होती है और सावन की जो शिवरात्रि होती है यह भी बड़ी विशेष होती है। तो सावन का पूरा महीना जप-तप विधियों से पूरा भरा हुआ महीना है। अगर आप भी 16 सोमवार के व्रत रखना चाहते हैं तो सावन के पहले सोमवार से यानी 14 जुलाई से इसकी शुरुआत करिए। फिर पूरे चतुर्मास में जितने भी मंडे आएंगे ये 16 ही सोमवार बनेंगे। इनके व्रत रखे जा सकते हैं, भगवान शिव की कृपा पाने के लिए। 

PunjabKesari Sawan Upay 2025

सावन में करें ये उपाय  

अगर आपकी लाइफ में आपको लगता है नेगेटिविटी बहुत है। आप अपने जीवन में लगातार आपका आसपास का माहौल ही टॉक्सिक हो रखा है। अब सावन का महीना आपके लिए रेमेडी लेके आया है। गंगाजल की खाली बर्तन में दो चार बूंदे डालिए फिर ऊपर से जल डालिए। गंगाजल के ऊपर पानी डालेंगे तो गंगाजल बढ़ेगा। पानी के अंदर गंगाजल डालेंगे तो पानी बढ़ेगा तो इसलिए बर्तन में पहले गंगाजल डालिए फिर पानी डालिए। शिव मंदिर में जाइए और भगवान भोले शंकर को अभिषेक करिए और साथ में ॐ नमः शिवाय का जप करिए। वहां पर बैठ के रुद्राष्टकम अगर पॉसिबल हो तो वह पढ़ के आइए। सावन के पूरे महीने सावन के जितने भी दिन हैं 11 जुलाई से ले 9 अगस्त के बीच में पूरे दिन यह उपाय करिए। इससे आपके आसपास का माहौल आपकी फेवर में जाना शुरू हो जाएगा। 

PunjabKesari Sawan Upay 2025

अगर आपको लगता है कि आपके जीवन में क्लेश बड़े हैं तो सावन के सारे दिन नहीं तो सावन के सारे सोमवार दही लीजिए और यह दही है शिवलिंग पर मलिए। मलने के बाद जल से स्नान करवाइए। यह उपाय बड़े से बड़े क्लेश को अगर सावन के महीने में कर लिया जाए तो बड़े से बड़े क्लेश को कंट्रोल करता है। वहां पर ॐ नमः शिवाय का कम से कम 11 माला जप करिए। वहां पर आपको शिव तांडव स्त्रोत का श्रवण करना है। 

सावन के महीने में गाय के घी का एक विशेष उपाय है। जिनको संतान नहीं हो रही है या फिर शादी में देरी का सामना करना पड़ रहा है तो गाय का घी शिवलिंग पर अर्पण करें। 

अगर आपको किसी चीज का जब डर सता रहा होता है या फिर आप किसी लड़ाई-झगड़े में हैं तो शिवलिंग पर शहद अर्पण करें। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए चंदन का तेल मां गौरी पर या शिवलिंग पर अर्पण करें। 

किसी कोर्ट के केस से छुटकारा पाने के लिए सावन माह में सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करिए।

PunjabKesari Sawan Upay 2025
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News