Sawan Somwar vrat: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, जानें सावन सोमवार व्रत की पूरी list

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Somwar vrat 2023: सावन का पवित्र महीना महादेव की पूजा करने के लिए बहुत उत्तम माना जाता है। सावन में पड़ने वाले सोमवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि इस समय खासतौर पर महाकाल की आराधना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार सोमवार का व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है, वो मनचाहे वर के लिए ये व्रत रखती हैं। मनचाहे वर के साथ-साथ सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव सुख, स्वास्थ्य और धन की मनोकामना को भी पूर्ण कर देते हैं। सावन माह के दौरान भगवान शिव अपने भक्तों की पुकार को जल्दी सुनते हैं। अगर आप भी देवों के देव महादेव को जल्दी प्रसन्न करना चाहते हैं तो सावन के सोमवार के दिन उनकी खास पूजा करनी चाहिए। तो आइए जानते हैं साल 2023 में कितने सोमवार पड़ रहे हैं।

PunjabKesari Sawan Somwar vrat 2023

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Sawan Somwar vrat 2023   

Sawan Somvar dates सावन सोमवार की तिथियां: 4 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होगी और 31 अगस्त को इसका समापन होगा।

PunjabKesari Sawan Somwar vrat 2023
First Monday of Sawan सावन का पहला सोमवार : 10 जुलाई
Second Monday of Sawan सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई
Third Monday of Sawan सावन का तीसरा सोमवार : 24 जुलाई
Fourth Monday of Sawan सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई
Fifth Monday of Sawan सावन का पांचवा सोमवार : 7 अगस्त
Sixth Monday of Sawan सावन का छठा सोमवार :14 अगस्त
Seventh Monday of Sawan सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
Eighth Monday of Sawan सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त

Rare yoga being made on Sawan सावन पर बन रहा दुर्लभ योग: इस बार का सावन माह बेहद ही खास होने वाला है। 8 सोमवार होने के साथ-साथ मणिकांचन योग भी लग रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News