Sawan: न केवल हिंदू शास्त्र बल्कि विज्ञान भी कहता है सावन में न खाएं दही और कड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 04:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan 2024: महादेव के सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में उनके भक्त जोरों-शोरों के साथ उन्हें खुश करने में लगे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में कुछ चीजें खाने की मनाही होती है। धर्म शास्त्रों की मानें तो सावन में कढ़ी और दही जैसी चीजों का सेवन वर्जित होता है। इन चीजों का खाना मतलब बीमारियों को न्योता देना है। तो आइए धार्मिक और वैज्ञानिक कारणों से जानते हैं कि श्रावण माह के दौरान इन चीजों का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए।

लव राशिफल 11 जुलाई - पा लूं तुझे, मर न जाऊं कहीं

Tarot Card Rashifal (11th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 11 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Sawan: न केवल हिंदू शास्त्र बल्कि विज्ञान भी कहता है सावन में न खाएं दही और कड़ी

Shravan Month: 40 दिनों तक निरंतर करें यह उपाय, पूरी होगी हर इच्छा

आज का पंचांग- 11 जुलाई, 2024

Kark Sankranti: शुभ मुहूर्त और महत्व के साथ जानें कब मनाई जाएगी कर्क संक्रांति

जुलाई में 4 ग्रह बदलेंगे चाल 7 राशियां रहेंगी लकी

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Banke Bihari Darshan: बांके बिहारी में श्रद्धालुओं को प्रभु के सुलभ दर्शन हों, सहूलियत मुहैया पर हो रहा काम

Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी के दिन इस जगह रखें तुलसी का पत्ता, आने वाला समय हो जाएगा खुशहाल

Amarnath Yatra: कठुआ आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा निशाने पर

Banke Bihari Mandir Vrindavan: मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी का पहला निमंत्रण बांके बिहारी को भेजा

PunjabKesari Sawan
Religious reason धार्मिक मान्यता:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में शिवलिंग को कच्चा दूध अर्पित किया जाता है। इस वजह से कच्चा दूध व इससे संबंधित चीजों का सेवन करना वर्जित है। वहीं बात करें कढ़ी की तो इसको बनाने के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए श्रावण माह के दौरान इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।

PunjabKesari Sawan
Scientific reason वैज्ञानिक कारण:
वैज्ञानिकों के अनुसार कढ़ी, दूध, दही से संबंधित चीजों को खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसकी वजह ये है कि सावन माह के दौरान बारिश अधिक होती है और हर जगह घास उगने लगती है। हर तरफ हरियाली होने से कई तरह के कीड़े-मकोड़े उन पर पनपने लगते हैं। गाय और भैंस जब घास चरने लगती हैं तो इसका असर उनके दूध पर पड़ता है। यह दूध सेहत के लिए हानिकारक होता है। इस वजह से सावन माह में इन चीजों का सेवन करने की मनाही होती है। अगर बिल्कुल भी दूध और दूध से बने पदार्थ बंद नहीं कर सकते तो जितना हो सके इसका इस्तेमाल कम से कम करें।  

सावन मास में कढ़ी का सेवन करने से पाचन तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ता है क्योंकि दही में एसिड वात के होने से कई तरह की परेशानियां बनी रहती हैं। आयुर्वेद के अनुसार सावन के महीने में पाचन क्रिया भी धीमी रहती है।

This food is also forbidden ये खाना भी होता है वर्जित
चातुर्मास के दूसरे महीने भाद्रपद में दही और छाछ खाना वर्जित है। चातुर्मास के तीसरे महीने आश्विन में दूध के साथ करेला खाना सही नहीं बताया गया है। चातुर्मास के चौथे महीने कार्तिक में लहसुन, उड़द दाल, अरहर, बैंगन, प्याज, जीरा और दही का सेवन नहीं किया जाता।

PunjabKesari Sawan

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News