Sama Chakeva 2022: पूर्वांचल के लोगों ने सामा-चकेवा पर्व मनाया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 10:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): भाई- बहन के प्रेम व स्नेह का पर्व सामा-चकेवा का मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन समापन हो गया। किराड़ी क्षेत्र के प्रेम नगर, हिन्दी विहार व लक्ष्मी विहार में रहने वाले बिहार के मिथिलावासियों ने सामा-चकेवा का छठ घाट वाले तालाब में विसर्जन कर इस पर्व का समापन किया।  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस मौके पर ट्रस्ट के द्वारा पांचवा सामा-चकेवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारें लोग शामिल हुए। छठ पर्व के समाप्त होते ही मिथिला में भाई-बहन के इस त्यौहार को आयोजन शुरू हो जाता है। दिल्ली में इस पर्व को कुछ ही जगह मनाया जाता है जहां मिथिलावासी रहते हैं। इस त्योहार में  मूर्तिकारों के द्वारा सामा-चकेवा के साथ सतभैया, चुगला जैसे जुड़ी तमाम मूर्तियों का निर्माण किया जाता है। आठ दिनों तक यह उत्सव मनाया जाता है और नौवें दिन बहनें अपने भाइयों को धान की नई फसल का चूड़ा एवं दही खिला कर सामा-चकेवा की मूर्तियों को तालाब में विसर्जित कर देते हैं।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News