Sabarimala Mandir news: सबरीमाला मंदिर में माल्या द्वारा चढ़ाई गईं सोने की परतें गायब
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुवनंतपुरम (वार्ता): भाजपा नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने रविवार को त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टी.डी.बी.) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वर्ष 1998 में उद्योगपति विजय माल्या द्वारा सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में दान दी गई करोड़ों रुपए की सोने की परतें गायब हो गई हैं।
संवाददाताओं से बात करते हुए श्री कुम्मनम ने कहा कि माल्या ने द्वारपालक मूर्तियों सहित पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह (श्रीकोविल) को सोने से मढ़वाने के लिए 30.3 किलोग्राम सोना दान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सच है कि द्वारपालक की मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ी हुई थी, लेकिन जब 2019 में जीर्णोद्धार के लिए उन्हें हटाया गया, तो वहां से सोना नहीं बल्कि सिर्फ तांबा ही निकाला गया।
वहां काम करने वाली चेन्नई स्थित स्मार्ट क्रिएशन कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि वर्तमान देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष ने भी इस बात को माना कि वर्ष 2019 में केवल तांबा ही निकाला गया था। फिर 1998 में लगाई गई सोने की परतें गईं कहां? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।