Roop Chaudas 2022: सुंदर रूप पाने के लिए इस दिन इन उपायों को ज़रूर करें

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 07:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दिवाली के एक दिन पहले रूप चौदस का त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व को छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस, रूप चतुर्दशी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस साल रूप चौदस 24 अक्टूबर को दिवाली वाले दिन ही मनाई जाएगी। रूप चौदस के दिन संध्या के समय दीपक जलाए जाते हैं और चारों ओर रोशनी की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि जिस तरह से दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्मी भूलोक पर आती हैं और साफ सफाई वाले घर में बस जाती हैं, ठीक उसी तरह रूप चौदस के दिन देवी लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी भूलोक आती हैं और जिस घर में साफ सफाई की कमी होती है, उसी घर में बस जाती हैं। रूप चौदस की पीछे एक ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से लोग विभिन्न तरह के रोगों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा रूप को निखारने के लिए भी ये दिन शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं इस दिन क्या करना चाहिए और इस दिन की मान्यता।
PunjabKesari

अधिकतर लोग दिवाली की तरह ही छोटी दिवाली पर भी घर को सजाते हैं और साथ ही रंगोली भी बनाते हैं। मान्यता है कि इस दिन यमराज को प्रणाम करके दीपक जलाने से तमाम तरह की परेशानियों और पापों से मुक्ति मिल जाती है। दिवाली से पहले रूप चौदस के दिन यम के लिए दीपक जलाते हैं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
पुराणों के मुताबिक रूप चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर शरीर पर तिल या सरसों के तेल की मालिश करनी चाहिए। इसके साथ ही औषधियों से बनाया हुआ उबटन लगाना चाहिए। इसके बाद पानी में दो बूंद गंगाजल और अपामार्ग यानी चिरचिटा के पत्ते डालकर नहाना चाहिए। फिर भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के दर्शन करने चाहिए। ऐसा करने से उम्र बढ़ती है। पाप खत्म होते हैं। और सौंदर्य भी बढ़ता है।

शास्त्रों में बताया गया है कि तिल के तेल में लक्ष्मी जी और जल में गंगाजी का निवास माना गया है। इससे रूप बढ़ता है और सेहत अच्छी रहती है। पद्मपुराण में लिखा है कि जो सूर्योदय से पहले उठकर नहाता है। वो यमलोक नहीं जाता। इसलिए इस दिन सूर्य उदय होने से पहले औषधियों से नहाना चाहिए।
PunjabKesari

छोटी दिवाली यानि आज के दिन पांच दीये जलाने का प्रचलन है। इनमें से एक दीया घर के पूजा-पाठ वाले स्थान, दूसरा रसोई घर में, तीसरा उस जगह जलाना चाहिए। जहां हम पीने का पानी रखते हैं, चौथा दीया पीपल या वट के पेड़ के नीचे रखना चाहिए। इसके बाद पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए। जो दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाया जाएगा, वह दीया चार मुंह वाला होना चाहिए। और उसमें चार लंबी बत्तियों को जलाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News