Remove shoes before entering house: विज्ञान ने भी माना घर के बाहर उतारने चाहिए जूते-चप्पल

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 09:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

leaving shoes outside the door: पुराने समय से कई तरह की परंपरा प्रचलित हैं, जिसका पालन लोग आज भी करते हैं। इन्हीं में से एक है जूते-चप्पल से संबंधित। घर के बाहर जूते-चप्पल उतारना न केवल धार्मिक परंपरा है बल्कि सांस्कृतिक प्रचलन भी है। वास्तु शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतार कर अंदर जाना चाहिए। अक्सर हर घर में यह आम देखने को मिल जाता है कि घर के अंदर प्रवेश करने से पहले लोग जूते-चप्पलों को बाहर ही उतार देते हैं। क्या आप जानते हैं घर के बाहर इन्हें उतारने से क्या लाभ मिलता है ? जूते-चप्पल उतारने की परंपरा को अगर धार्मिक दृष्टि से भी देखा जाए तो भी सही है। क्योंकि धर्म में घर को मंदिर का दर्जा दिया गया है। मंदिर में हमेशा जूते उतारने के बाद ही प्रवेश किया जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करना सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि विज्ञान और धार्मिक दृष्टि से भी बहुत जरूरी है। आइए विस्तार में जानते हैं ?

PunjabKesari leaving shoes outside the door

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari leaving shoes outside the door

What are the reasons that shoes and slippers are removed outside the house क्या कारण हैं कि घर के बाहर जूते-चप्पल उतारे जाते हैं ?    
जूते-चप्पल हम सभी जगह पर पहन कर जाते हैं, ऐसे में इसके नीचे गंदगी का चिपकना आम बात है। अगर इसे घर के अंदर ले जाते हैं तो बाहर की गंदगी जूतों के साथ घर में प्रवेश कर जाती है। यदि गंदगी घर में आएगी तो परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जूते-चप्पल घर में आने के साथ ही बहुत सारे संक्रामक रोग, बैक्टीरिया और रोगाणु घर के अंदर आ जाते हैं। जूते घर के बाहर ही उतारने चाहिए।

भारत में जब दूसरों के घरों में प्रवेश किया जाता है तो जूते उतारने की प्रथा काफी प्रचलित है।

PunjabKesari leaving shoes outside the door

According to science, why should we take off our shoes and slippers विज्ञान के अनुसार क्यों उतारने चाहिए जूते-चप्पल घर से बाहर ?
विज्ञान के अनुसार बाहर की गंदगी जूतों के साथ घर में प्रवेश न करने पाए इसलिए जूते घर के बाहर ही उतारने चाहिए। कहा जाता है कि अगर गंदगी घर में आएगी तो घरवालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। घर के अंदर चप्पल-जूते पहनकर न जाने को बहुत ही अच्छा माना जाता है। ऐसा करने से बाहर की नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर नहीं आती और खुशहाली बनी रहती है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News