Kundli Tv- इस पेड़ की जड़ में है आपकी हर परेशानी का हल

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 07:07 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस किसी भी कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी होती है उसकी किस्मत हर तरह से चमका जाती है। लेकिन इसके विपरीत अगर किसी की कुंडली में शुक्र की स्थिति सामान्या न हो तो उसकी लाईफ में सब कुछ उल्टा होने लगता है। इसके कारण उस इंसान की ज़िदगी में पैसों की कमी के साथ, संबंधों में कड़वाहट, प्रेम का अभाव आदि जैसी कई परशानियां आने लगती हैं। यदि आपके साथ भी एेेसा कुछ हो रहा है तो आपको बता दें कि एक पेड़ की जड़ के पास अापकी हर समस्या का समाधान छुपा हुआ है। 

PunjabKesari
वैसे तो ज्योतिष के मुताबिक शुक्र को ठीक करने के लिए कई उपाय हैं। ग्रहों की कुंडली में उनकी स्थिति के अनुसार उपाय तो तभी बताए जा सकते हैं जब कुंडली को व्यक्तिगत रुप से देखा जाए, लेकिन कुछ उपाय ऐसे हैं जो बिना कुंडली के भी किए जा सकते हैं। इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। शुक्र ग्रह का कारक पेड़ गूलर होता है। गूलर की लकड़ियां, फूल और जड़ तीनों शुक्र के दोष को कम करने में काम आती हैं।


ऐसे कर सकते हैं शुक्र के बुरे प्रभाव का निदान-
गुरुवार शाम को गूलर की जड़ का टुकड़ा लेकर आएं। उसे कच्चे दूध और गंगाजल से धोकर अच्छे से साफ कर लें।
PunjabKesari

फिर उस जड़ की कुंकुम-चावल आदि से पूजा करके भगवान के मंदिर में रख दें।

PunjabKesari
शुक्रवार सुबह नहाने के बाद 108 बार ॐ शं शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें।


उस जड़ के टुकड़े को चांदी के लॉकेट में डाल कर चांदी की चेन में पहन लें। इससे शुक्र के कारण जीवन में आ रही परेशानियों से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।
 

अगर लॉकेट ना पहनना चाहें तो किसी शुक्रवार की शाम गूलर की लकड़ियों से ऊँ शं शुक्राय नमः मंत्र के साथ हवन करें।

PunjabKesari
किसी बगीचे में गूलर का पेड़ लगाएं। उसकी सुरक्षा करें।
महालक्ष्मी मंदिर: यहां प्रसाद में मिलते हैं सोने के जेवर (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News