जब नारद के घमंड को तोड़ने के लिए भगवान विष्णु ने रचा ये जाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 06:21 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
इस बात से तो सब वाकिफ ही हैं कि भगवान विष्णु के अन्नय भक्तों में से एक है देवर्षि नारद। भगवान विष्णु के परम भक्त नारद जी सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी के पुत्र हैं। श्रीमद्भागवत और वायुपुराण के अनुसार नारद जी का जन्म ब्रह्मा जी की जंघा से हुआ था। इन्हें वेदों के संदेशवाहक कहा गया है। मान्यता है कि वीणा का आविष्कार नारद जी ने ही किया था। आज हम आपको नारद जी से जुड़ी एक ऐसी कथा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें बताया गया है कि भगवान विष्णु ने कैसे उनके घमंड का एहसास करवाया। 
PunjabKesari
एक पौराणिक कथा के अनुसार नारद मुनि पृथ्वी का भ्रमण करते हुए एक नगर पहुंचे। जहां उनके एक खास भक्त जोकि उस नगर के सेठ थे। नारद जी की खातिर करने के बाद उन्होंने नारद जी से प्रार्थना की कि आप ऐसा कोई आशीर्वाद दें कि जिससे हमारे घर संतान का जन्म हो जाए। नारद ने कहा कि तुम लोग चिंता न करो, मैं अभी भगवान हरि से मिलने जा रहा हूं। उन तक तुम्हारी प्रार्थना पहुंचा दूंगा और वे अवश्य कुछ करेंगे। नारद विष्णु धाम विष्णु से मिलने गए और सेठ की व्यथा बताई। भगवन बोले कि उसके भाग्य में संतान सुख नहीं है इसलिए कुछ नहीं हो सकता। उसके कुछ समय बाद नारद ने एक दीये में तेल ऊपर तक भरा और अपनी हथेली पर सजाया और पूरे विश्व की यात्रा की। अपनी निर्विघ्न यात्रा का समापन उन्होंने विष्णु धाम आकर ही संपन्न किया।
PunjabKesari
इस पूरी प्रक्रिया में नारद को बड़ा घमंड हो गया कि उनसे ज्यादा ध्यानी और विष्णु भक्त कोई ओर नहीं। अपने इसी घमंड में नारद पुनः पृथ्वी लोक पर आए और उसी सेठ के घर पहुंचे। इस दौरान सेठ के घर में छोटे-छोटे चार बच्चे घूम रहे थे। नारद ने जानना चाहा कि ये संतान किसकी हैं तो सेठ बोले आपकी कृपा से ही हैं। नारद इस बात से खुश नहीं थे। उन्होंने दोबारा सेठ से पूछा जो भी बात ही सब सच बताओ। 
PunjabKesari
तब सेठ ने कहा एक साधु हमारे घर के सामने से गुजर रहा थे और बोल रहे थे कि एक रोटी दो तो एक बेटा और चार रोटी दो तो चार बेटे। मैंने उन्हें चार रोटी खिलाई। कुछ समय बाद मेरे चार पुत्र पैदा हुए। नारद आग-बबूला हुए और विष्णु की खबर लेने विष्णु धाम पहुंचे। नारद को देखते ही भगवान अत्यधिक पीड़ा से कराह रहे थे। उन्होंने नारद को बोला मेरे पेट में भयंकर रोग हो गया है और मुझे जो व्यक्ति अपने हृदय से लहू निकाल कर देगा उसी से मुझे आराम होगा। नारद उलटे पांव लौटे और पूरी दुनिया से विष्णु की व्यथा सुनाई, पर कोई भी आदमी तैयार नहीं हुआ। जब नारद ने यही बात एक साधु को सुनाई तो वो बहुत खुश हुआ, उसने छुरा निकाला और एकदम अपने सीने में भौंकने लगा और बोला मेरे प्रभु की पीड़ा यदि मेरे लहू से ठीक होती है, तो मैं अभी तुम्हें दिल निकालकर देता हूं।
PunjabKesari
जैसे ही साधु ने दिल निकालने के लिए चाकू अपने सीने में घोपना चाहा, तभी विष्णु वहां प्रकट हुए और बोले जो व्यक्ति मेरे लिए अपनी जान दे सकता है, वह किसी व्यक्ति को चार पुत्र भी दे सकता है। साथ ही नारद से यह भी कहा कि तुम तो सर्वगुण संपन्न ऋषि हो। तुम चाहते तो उस सेठ को भी पुत्र दे सकते थे। इस बात को जानकर नारद को अपने घमंड पर बहुत पश्चाताप हुआ।
इस ग्रह की वजह से होता है Depression(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News