क्या सच में श्री राम ने खुद के लिए मांगा था वनवास ?

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 02:31 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू धर्म में बहुत से ऐसे ग्रंथ हैं, जिनको एक बार पढ़ या सुन लेने से ही व्यक्ति को शांति का अनुभव होता है। ऐसे ही अगर उनमें वर्णित प्रसंग की बात की जाए तो सभी बहुत ही रोचक रहें हैं। रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जो आज के समय में हर घर में देखने को मिलता है। आज हम आपको रामायण में बताए गए एक प्रसंग के बारे में बताएंगे, जिसमें ये बताया गया है कि राम को वनवास किस तरह और मिला। या फिर यूं कहे कि राम जी ने खुद के लिए मांगा था वनवास। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी रोचक कहानी के बारे में-
PunjabKesari, kundli tv
एक बार युद्ध में राजा दशरथ का मुकाबला बाली से हो गया। राजा दशरथ की तीनों रानियों में से कैकई अस्त्र-शस्त्र और रथ चालन में पारंगत थीं। इसलिए कई बार युद्ध में वह दशरथ जी के साथ होती थीं। जब बाली और राजा दशरथ की भिडंत हुई उस समय भी संयोग वश कैकई साथ ही थीं। बाली को तो वरदान था कि जिस पर उसकी दृष्टि पड़ जाए उसका आधा बल उसे प्राप्त हो जाता था और इसी बीच दशरथ परास्त हो गए। बाली ने दशरथ के सामने शर्त रखी कि पराजय के मोल स्वरूप या तो अपनी रानी कैकेई छोड़ जाओ या फिर रघुकुल की शान अपना मुकुट छोड़ जाओ। दशरथ जी ने मुकुट बाली के पास रखा और कैकेई को लेकर चले गए।

कैकेई कुशल योद्धा थीं। किसी भी वीर योद्धा को यह कैसे सुहाता कि राजा को अपना मुकुट छोड़कर आना पड़े। कैकेई को बहुत दुख था कि रघुकुल का मुकुट उनके बदले रख छोड़ा गया है। वह राज मुकुट की वापसी की चिंता में रहतीं थीं। जब श्री राम जी के राजतिलक का समय आया तब दशरथ जी व कैकई को मुकुट को लेकर चर्चा हुई। यह बात तो केवल यही दोनों जानते थे। कैकेई ने रघुकुल की आन को वापस लाने के लिए श्री राम के वनवास का कलंक अपने ऊपर ले लिया और श्री राम को वन भिजवाया। उन्होंने श्री राम से कहा भी था कि बाली से मुकुट वापस लेकर आना है। श्री राम जी ने जब बाली को मारकर गिरा दिया। उसके बाद उनका बाली के साथ संवाद होने लगा। प्रभु ने अपना परिचय देकर बाली से अपने कुल के शान मुकुट के बारे में पूछा था।
PunjabKesari, kundli tv
तब बाली ने बताया- रावण को मैंने बंदी बनाया था। जब वह भागा तो साथ में छल से वह मुकुट भी लेकर भाग गया। प्रभु मेरे पुत्र को सेवा में ले लें। वह अपने प्राणों की बाजी लगाकर आपका मुकुट लेकर आएगा। जब अंगद श्री राम जी के दूत बनकर रावण की सभा में गए। वहां उन्होंने सभा में अपने पैर जमा दिए और उपस्थित वीरों को अपना पैर हिलाकर दिखाने की चुनौती दे दी। अंगद की चुनौती के बाद एक-एक करके सभी वीरों ने प्रयास किए परंतु असफल रहे। अंत में रावण अंगद के पैर डिगाने के लिए आया। जैसे ही वह अंगद का पैर हिलाने के लिए झुका, उसका मुकुट गिर गया। अंगद वह मुकुट लेकर चले आए। ऐसा प्रताप था रघुकुल के राज मुकुट का। राजा दशरथ ने गंवाया तो उन्हें पीड़ा झेलनी पड़ी, प्राण भी गए। बाली के पास से रावण लेकर भागा तो उस के भी प्राण गए। रावण से अंगद वापस लेकर आए तो रावण को भी काल का मुंह देखना पड़ा।
PunjabKesari, kundli tv
परंतु कैकेई जी के कारण रघुकुल की आन बची। यदि कैकेई श्री राम को वनवास न भेजती तो रघुकुल का सौभाग्य वापस न लौटता। कैकेई ने कुल के हित में कितना बड़ा कार्य किया और सारे अपयश तथा अपमान को झेला। इसलिए श्री राम माता कैकेयी को सर्वाधिक प्रेम करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News