जो व्यक्ति किसी को जीवन नहीं दे सकता है, उसे किसी का जीवन लेने का अधिकार नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 10:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जर्मनी के महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन परमाणु शक्ति के विनाश कार्यों में उपयोग के दुष्परिणामों से चिंतित हो उठे। उन्होंने भारी परिश्रम करके परमाणु खोजें कीं। इससे प्रभावित होकर दार्शनिक रोमांरोला उनसे भेंट करने आए। रोमांरोला ने आइंस्टीन से प्रश्र किया, ‘‘आपको परमाणु शक्ति को संहार ही जगह निर्माण में उपयोग करने की प्रेरणा कैसे मिली?’’

PunjabKesari  Religious Katha

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

PunjabKesari  Religious Katha

अलबर्ट आइंस्टीन ने उत्तर दिया, ‘‘मैंने धर्म पुस्तकों में पढ़ा था कि जो व्यक्ति किसी को जीवन नहीं दे सकता है, उसे किसी का जीवन लेने का अधिकार नहीं है। मैंने जब देखा कि वैज्ञानिकों ने परमाणु आयुधों से क्षण भर में असंख्य लोगों का संहार कर देने की घातक खोज कर ली है तो मैं बेचैन हो उठा।’’

PunjabKesari  Religious Katha

उन्होंने कहा कि धर्मग्रंथ में पढ़े वाक्य ने मुझे संहार व विनाश की जगह परमाणु शक्ति के मानव कल्याण में उपयोग की खोज की प्रेरणा दी। उसी मानवीय प्रेरणा ने मुझे सरलता की मंजिल तक पहुंचाया। रोमांरोला एक महान वैज्ञानिक के हृदय की करुण भावना के सामने नतमस्तक हो उठे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News