लाल किला और जामा मस्जिद में विस्फोट की फर्जी धमकी

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): राजधानी में लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट किए जाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजैंसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वीरवार सुबह गहन जांच की। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डी.एफ.एस.) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजकर 03 मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, “हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News