आपका राशिफल- 27 मार्च, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 08:43 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बुधवार तारिख 27 मार्च, चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। चंद्र वृश्चिक राशि में हैं व जेष्ठा नक्षत्र रहेगा। शीतला सप्तमी का पर्व है। शाम को सूर्य ढलने के पश्चात तेल और गुड़ में खाने-पीने की वस्तुएं मीठी रोटी, मीठे चावल, गुलगुले, बेसन एवं आलू आदि की नमकीन पूरियां तैयार की जाएंगी। फिर कल अष्टमी के दिन मां शीतला के मंदिर में जाकर गाय के कच्चे दूध की लस्सी के साथ सभी चीजों का भोग लगाया जाएगा। मीठी रोटी के साथ दही और मक्खन, कच्चा दूध, भिगोए हुए काले चने, मूंग और मोठ आदि प्रसाद रूप में चढ़ाने की परम्परा है। माता शीतला को भोग लगाने के बाद भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर कच्ची लस्सी चढ़ाकर मां से परिवार के मंगल की कामना के लिए प्रार्थना की जाती है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें-

 

PunjabKesariये एक उपाय Weak student को भी exam में करा सकता है Pass

PunjabKesariभाग्यांक- 6

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ दिशा- दक्षिण-पूर्व  

PunjabKesariराहुकाल- 12:27 पी.एम से 01:58 पी.एम तक

रवि योग: 06:21 ए.एम. से 08:20 ए.एम.

भद्राकाल: 06:21 ए.एम. से 08:22 ए.एम. तक

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: दुर्गा मंदिर में हरी चुनरी चढ़ाएं।

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: शिवालय जाकर मौली से शिव-पार्वती का गठबंधन कराएं।

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: शिवलिंग पर चांदी के लोटे से दूध , गंगाजल चढ़ाएं।

PunjabKesariमोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी !

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News