Daily horoscope : जानें, मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए आज का भविष्यफल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 07:53 AM (IST)

मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: सरकारी कामों में कामयाबी तो मिलेगी, मगर जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मिथुन: कामकाजी भागदौड़ तो रहेगी, किंतु नतीजा आशानुरूप न मिलेगा, इरादों में मजबूती, मगर घटिया लोगों से फासला रखना जरूरी।

कर्क: सेहत के मामले में अटैन्टिव रहना ठीक रहेगा, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतनी चाहिए, सफर भी परेशानी वाला होगा।

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, कोशिशों में विजय मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन-परेशानी बनी रहेगी।

कन्या : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए काफी सरगर्म रहेंगे, इसलिए आपको भी एक्टिव होकर उसके साथ निपटना होगा।

आज का राशिफल 21 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (21st january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 21 जनवरी- दूर कहीं न जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा 

Aaj Ka Good Luck (21st january 2026): आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला: संतान का रुख डांवाडोल सा रहेगा, इसलिए आपकी किसी समस्या को सुलझाने के लिए वह शायद को-आपरेट न करेगी।

वृश्चिक: न तो कोई अदालती काम हाथ में लें और न ही अदालत में जाना ठीक रहेगा, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

धनु : हल्की नेचर तथा सोच वाले लोग न तो आपका साथ देंगे और न ही किसी समस्या को सुलझाने में आपके साथ सहयोग करेंगे।

मकर: कारोबारी कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा है मगर आपकी कामकाजी भागदौड़ शायद आशानुरूप नतीजा न देगी।

कुंभ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, किंतु आपको अपने क्रोध पर जब्त रखना होगा।

मीन : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, न तो किसी की जिम्मदारी में फंसें और न ही टूरिंग करें।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News