Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी खुशी की खबर

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 08:03 AM (IST)

मेष : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मनोबल तथा दबदबा बना रहेगा।

वृष: सेहत के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, खान-पान में भी संयम बरतना सही रहेगा, सफर भी परेशानी देने वाला हो सकता है।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, कोशिशों, इरादों में कामयाबी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, शुभ कामों में ध्यान।

कर्क: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल किसी समय महंगी पड़ सकती है, आप कोई भी काम पूरे जोश के साथ करने में मुश्किल महसूस करेंगे।

सिंह :संतान साथ देगी, उसके सपोर्टिव रुख पर भरोसा करना परेशानी का कारण न बनेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : सितारा अदालती कामों को संंवारने तथा कामयाबी की राहें खोलने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज का राशिफल 16 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (16th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 16 जनवरी-  दे दे प्यार दे दे दे प्यार दे

Aaj Ka Good Luck (16th january 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला: मित्र तथा कामकाजी साथी हर मामले में आपका साथ देंगे तथा तालमेल रखेंगे,तेज प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी,  टूरिज्म, कंसल्टैंसी, मैडीसिन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगी।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।

मकर: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें।

कुंभ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देनेे वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिस्पोंस देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News