Daily horoscope : आज इन राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगी अच्छी Growth
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:38 AM (IST)
मेष : सितारा शाम तक ढीला, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी नुकसान परेशानी वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
वृष: सितारा शाम तक डरा-डरा तथा किसी न किसी परेशानी में लिप्त रखेगा, मगर बाद में समय पेट को बिगाड़ने वाला होगा।
मिथुन: सितारा शाम तक ढीला, न चाहते हुए भी वैर विरोध जागता रहेगा, मगर बाद में कारोबारी प्लानिंग बेहतर बनेगी।
कर्क : सितारा मन को अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रखेगा, कोई न कोई बाधा परेशानी सिर उठाए रखेगी, सफर भी टाल देना सही रहेगा।
सिंह : सितारा शाम तक किसी बनते काम को बिगाड़ने वाला, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे, शुभ कामों में रुचि बढ़ेगी।
कन्या : शाम तक कामकाजी साथी सहयोगी किसी भी बात पर आपके साथ इत्तेफाक न करेंगे, फिर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।
आज का राशिफल 22 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 22 नवंबर- थोड़े करीब आओ मुझसे न इतराओ
Tarot Card Rashifal (22nd November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: शाम तक धन का ठहराव न होगा, न उधारी में फंसें और न ही कामकाजी मामलों में दूसरे पर अधिक भरोसा करें, किंतु बाद में समय सुधरेगा।
वृश्चिक : डावांडोल मन के कारण शाम तक आप किसी भी बात पर कोई फैसला न ले सकेंगे, फिर बाद में अर्थ मोर्चे पर दशा सुधरेगी।
धनु : शाम तक समय नुकसान वाला, लेन-देन के काम भी आंखें खोलकर निपटाएं, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
मकर : सितारा शाम तक व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, किंतु बाद में विपरीत हालात बनेंगे।
कुंभ: सितारा शाम तक सरकारी कामों के लिए कमजोर, अपने आपको पंगों से बचाकर रखें, फिर बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।
मीन :सितारा शाम तक मन को डावांडोल तथा अपसैट रखेगा, कोई भी इंपोर्टेन्ट यत्न न करें, मगर बाद में अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस बढ़ेगी।
