Daily horoscope : आज इन राशियों के फेवर में रहेंगे सितारे
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:41 AM (IST)
मेष : कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, सफलता साथ देगी, धार्मिक कामों में रुचि, मगर टैंशन परेशानी रह सकती है।
वृष: किसी स्ट्रांग शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ेगा, वैसे भी किसी पर अधिक भरोसा करने की भूल न करनी चाहिए।
मिथुन: आप अपनी भागदौड़ के साथ अपनी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर सेहत की संभाल रखनी जरूरी।
सिंह : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी, कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी।
तुला: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा, सफर में भी जी लगेगा।
वृश्चिक : सितारा चूंकि उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए आपको कोई भी इंपोर्टेन्ट काम हाथ में न लेना चाहिए।
धनु : टीचिंग, कोचिंग, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मकर : किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।
कुंभ: यत्न करने पर आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन : खान-पान परहेज के साथ करें क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, किसी पर ज्यादा भरोसा करना भी सही रहेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari