Daily horoscope : आज इन राशियों का भाग्य चमक जाएगा

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, संतान का सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।

वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा बरामद होने की आशा।

मिथुन: बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी मदद के लिए हरदम तैयार रहेंगे, मगर हल्की सोच वाले लोग परेशानी दे सकते हैं।

कर्क : ठेकेदारी या सिलाई का काम करने वालों को उनकी कारोबारी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

कन्या : सितारा चूंकि उलझनों, पेचीदगियों वाला है इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना ठीक रहेगा, खर्च भी बढ़ेंगे।

आज का राशिफल 18 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (18th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 18 अक्टूबर- चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया के साथी प्यार का मुझे चुन लिया

तुला: सितारा व्यापारिक कामों के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, दूसरे लोग आपका लिहाज करेंगे, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।

धनु : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा।

मकर : सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान के प्रति अटैन्टिव रहें, नुकसान का भी डर।

कुंभ:  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

मीन : शत्रुओं से दूरी रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से जाने न देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News