Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगी Good News

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद-सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेगा।

मिथुन: ड्रिंक्स, केमिकल्स, चिकनाई और वस्तुओं, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा।

आज का राशिफल 14 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (14th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 14 अक्टूबर- बाहों के दरमियान दो प्यार मिल रहे हैं, जानें क्या बोले मन डोले सुन के बदन

सिंह : उलझनों-झमेलों के कारण आपको कदम-कदम पर मुश्किलों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

तुला: सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर भी मेहरबान तथा सपोर्टिव रवैया रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कामकाजी यत्न भी अच्छा नतीजा देंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

धनु : सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए खान-पान में मर्यादित रहें, मन की उचाट परेशान रहेगा।

मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

कुंभ:  किसी स्ट्रांग शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, सफर भी न करें।

 मीन : आम सितारा सुदृढ़, इरादों में कामयाबी मिलेगी, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी सिरे चढ़ सकता है, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News