Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगी Good News
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद-सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेगा।
मिथुन: ड्रिंक्स, केमिकल्स, चिकनाई और वस्तुओं, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा।
आज का राशिफल 14 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (14th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 14 अक्टूबर- बाहों के दरमियान दो प्यार मिल रहे हैं, जानें क्या बोले मन डोले सुन के बदन
सिंह : उलझनों-झमेलों के कारण आपको कदम-कदम पर मुश्किलों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।
कन्या : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
तुला: सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर भी मेहरबान तथा सपोर्टिव रवैया रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कामकाजी यत्न भी अच्छा नतीजा देंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
धनु : सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए खान-पान में मर्यादित रहें, मन की उचाट परेशान रहेगा।
मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
कुंभ: किसी स्ट्रांग शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, सफर भी न करें।
मीन : आम सितारा सुदृढ़, इरादों में कामयाबी मिलेगी, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी सिरे चढ़ सकता है, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।