Daily horoscope : आज इन राशियों के ग्रह रहेंगे बलवान

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा स्ट्रांग, मनोबल प्रतिष्ठा बनी रहेगी, स्कीमें-प्रोग्राम मेच्योर होंगे, आम कामों में कदम बढ़त की तरफ।

वृष: ‌कोर्ट-कचहरी का काम हाथ में लेने पर उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन: स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हिम्मती, उत्साही, व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कर्क : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिटर्न देंगे, कारोबारी टूरिंग प्लान करना भी सही रहेगा।

सिंह : व्यापार तथा कामकाजी की दशा संतोषजनक, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, कामयाबी साथ देगी मगर तबीयत में तेजी।

कन्या : सितारा उलझनों, पेचीदगियों वाला, जिस कारण आपका कोई भी काम अपनी मन्जिल की तरफ आगे नहीं बढ़ेगा।

आज का राशिफल 19 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (19th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 19 सितंबर- ऐ दिल ज़रा सोचकर प्यार कर, प्यार कर

तुला: सितारा कारोबारी कामों को संवारने, फायनान्शियल दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद।

वृश्चिक : ‌सरकारी, गैर-सरकारी कामों के लिए सितारा सुदृढ़, बड़े लोग भी सॉफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रवैया रखेंगे।

धनु : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, इरादों में मजबूती, आम कामों के लिए भी सितारा अच्छा।

मकर : सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी, नेक कामों में ध्यान रहेगा।

कुम्भ : कारोबारी कामों की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

मीन: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उन पर कदाचित भरोसा न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News