Daily horoscope : आज शनिदेव की कृपा से इन राशियों पर बरसेगा सुख-संपत्ति का आशीर्वाद

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा हर मोर्चा पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान-सम्मान बना रहेगा।  

वृष: डावांडोल मन: स्थिति तथा टूटते मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने पर घबराहट महसूस करेंगे।  

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर काम को हाथ में लेने के लिए मन उत्साहित रहेगा, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।   

कर्क : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग भी सुपोर्टिव रुख रखेंगे, मगर अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें।

सिंह: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हावी, प्रभावी तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा।  

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग लाभ देगी, कामकाजी कोशिशें भी अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।   

लव राशिफल 2 अगस्त- कह दूं तुम्हें या चुप रहूं दिल में मेरे आज क्या है  

Tarot Card Rashifal (2nd august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 2 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जनरल तौर पर कामयाबी साथ देगी, मगर शीत वस्तुओं का प्रयोग परहेज के साथ करें।  

वृश्चिक : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थदशा टाइट रखने वाला, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न फंस 
जाए।  

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।  

मकर : जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस बढ़ेगी।  

कुम्भ : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव रहने का डर।

मीन: सितारा चूंकि पेट के लिए ढीला है, इसलिए खान-पान में उन चीजों को कम यूज करें जो तबीयत को सूट न करती हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News