Daily horoscope : इन राशियों के लिए आज है गोल्डन डे, हर दिशा से आएंगी खुशियां
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : पूर्व दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे फिर बाद में हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी।
वृष: सितारा पूर्व दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर बाद में आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।
मिथुन: सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ न कुछ आगे बढ़ेगी।
कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लें मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
सिंह: पूर्व दोपहर तक समय कारोबारी कामों के लिए बेहतर, सफलता साथ देगी, मगर बाद में समय विपरीत हालात बनाने वाला।
कन्या : सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, फिर बाद में कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।
आज का राशिफल 24 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (24th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 24 जुलाई- हमने तुमको दिल ये दे दिया
तुला: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
वृश्चिक : सितारा पूर्व दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, मगर बाद में सेहत बेहतर बनेगी, इरादों में मजबूती बढ़ेगी।
धनु : समय पूर्व दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, किन्तु बाद में विपरीत हालात बनने तथा हानि, परेशानी का डर बढ़ेगा।
मकर : समय पूर्व दोपहर तक परेशानी देने तथा मन को उदास-परेशान रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी कामों की दशा सुधरेगी।
कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में मन पर कोई अज्ञात भय हावी हो सकता है।
मीन: आम सितारा बेहतर आप हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, एक्टिव रहेंगे, धार्मिक कामों में मन लगेगा तथा सोच पर पॉजिटिवटी बढ़ेगी।