माघ पूर्णिमा: आज इन राशियों के जीवन से दूर हो जाएगी दरिद्रता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कोर्ट-कचहरी के काम के लिए शाम तक सितारा स्ट्रांग, आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, फिर बाद में भी समय बेहतर हालात रखेगा।

वृष: चूंकि जनरल सितारा स्ट्रांग है इसलिए आप कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफेक्टिव रहेंगे, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।  

मिथुन: इंपोर्ट एक्सपोर्ट, मैन पावर बाहर भेजने, रंग-रोगन, कैमिकल्स का काम करने वालों की फाइनेंशियल पोजीशन बेहतर रहेगी।

कर्क: अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

सिंह: शाम तक सितारा कमजोर, हर तरह के पंगों, झमेलों से अपने आपको बचा कर रखें, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।

आज का राशिफल 12 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (12th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 12 फरवरी- बाहों में आ जाओ, सपनों में खो जाओ

कन्या : सितारा शाम तक आमदन तथा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई काम काजी बाधा मुश्किल हटेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति। 

तुला : शाम तक उलझनों, मुश्किलों पर आपकी पकड़ सशक्त बनी रहेगी, शत्रु भी आपके साथ पंगे लेने से बचेंगे, फिर बाद में भी समय बेहतर।  

वृश्चिक: जरनल सितारा स्ट्रांग जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।

धनु : शाम तक सितारा पेट के लिए ढीला, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत भी रह सकती है, फिर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।  

मकर: सितारा शाम तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी मगर बाद में सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा। 

कुम्भ :  शाम तक समय एहतियात, परेशानी देने, मन को टैंस,अपसेट रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी। 

मीन: सितारा शाम तक आपको हर मोर्चे पर सफल रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, फिर बाद में समय टैंशन-परेशानी बढ़ाने वाला बन जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News