Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा हरा-भरा
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:21 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कामकाजी दशा बेहतर, सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।
वृष: शत्रु आपकी टांग खींचने और आपके लिए मुश्किलें पैदा करने के काम में लगे रहेंगे, नुकसान का भी डर, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा।
मिथुन : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, आपके किसी काम को संवारने के लिए संतान का रोल बड़ा हैल्पफुल हो सकता है।
कर्क : जमीनी अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा दे सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह: कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, सहयोग करेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, मगर घरेलू परेशानी रहेगी।
कन्या : अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी समस्या सुलझने के करीब पहुंच सकती है।
आज का राशिफल 23 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (23rd January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 23 जनवरी- लव हुआ, अब ये न पूछो ये कब हुआ
तुला :अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर सर्दी की शिकायत से अपने आपको बचा कर रखें।
वृश्चिक: अपने आपको बेगाने पंगों, झमेलों से बचाकर रखें, क्योंकि अकारण ही किसी उलझन समस्या के गले पड़ने का डर।
धनु : कारोबारी कामों में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या हल हो सकती है, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
मकर: सरकारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
कुम्भ : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।
मीन: चूंकि सेहत बिगड़ी रह सकती है, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली चीजों को खान-पान में इस्तेमाल करने से बचें, न तो उधारी में फंसें और न ही किसी पर अधिक भरोसा करें।